10.9 C
Munich
Tuesday, May 30, 2023

आज से बदले जाएंगे 2000 रुपए के नोट, बैंकों ने कसी कमर, बैंक जाने से पहले पढ़ लें जरूरी बातें..

Must read

Exchange Of Rs 2000 Notes From Today  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान किया था, जिसके बाद आज से बैंकों में 2000 के नोट के बदले दूसरे नोट बांटने की प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग 2000 के नोट को बदलने के लिए बैंक पहुंचेंगे, जिसको देखते हुए बैंको ने अपनी कमर कर ली है।

Exchange Of Rs 2000 Notes From Today बैंकों ने इसके लिए एक खास काउंटर को तैयार किया है, जहां पर ग्राहक अपने 2000 रुपए के नोट को बदल सकेंगे और इसके बदले दूसरे नोट ले सकेंगे। बैंको में 2000 रुपए के नोट बदलने आ रहे लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, उनकी लाइन को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।  बता दें कि आरबीआई ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि 2000 रुपए के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे, लिहाजा इसे बदलने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है और यह प्रक्रिया सितंबर माह तक चलेगी

आईडी कार्ड दिखाकर बदल सकेंगे नोट

Exchange Of Rs 2000 Notes From Today 2000 रुपए के नोट को बिना कोई आडी कार्ड दिए या फिर स्लिफ भरे बदला जा सकता है। लेकिन कुछ बैंक के अधिकारियों का कहना है कि वह सिर्फ उन्ही लोगों को नोट बदलने की अनुमति देंगे जो अपना आईडी कार्ड दिखाएंगे। कई राज्यों में बैंकों ने स्थानीय पुलिस की इसके लिए मदद मांगी है ताकि बैंक में आने वाली भीड़ पर काबू पाया जा सके। बैंकों की ओर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह की अभद्रता अगर बैंक में की गई तो उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया जा सकता है।

Exchange Of Rs 2000 Notes From Today 2000

नोट बदलने बनाए जाएंगे काउंटर

Exchange Of Rs 2000 Notes From Today बता दें कि उत्तर प्रदेश में 12000 बैंकों की ब्रांचों ने फैसला लिया है कि वह 2000 रुपए के नोट को बदलने के लिए अलग से काउंटर बनाएंगे। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के प्रवक्ता अनिल तिवारी ने कहा कि बैंक यह अपेक्षा नहीं कर रहे हैं कि बहुत बड़ी संख्या में भीड़ आएगी क्योंकि सिर्फ 10 फीसदी लोगों के पास ही 2000 रुपए के नोट हैं। जिन लोगों का बैंक में केवाई हुई है वह कितनी भी 2000 रुपए की नोट को जमा कर सकते हैं। वहीं जनधन खातों में सिर्फ 10000 रुपए तक ही 2000 रुपए के नोट जमा किए जा सकते हैं।

Exchange Of Rs 2000 Notes From Today

Exchange Of Rs 2000 Notes From Today उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वह फर्जी 2000 रुपए के नोट लेकर ना आएं, ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बैंक मे फर्जी नोट को चेक करने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। सोमवार को 2000 रुपए के 90 करोड़ रुपए लखनऊ के बैंकों में कैश के जरिए जमा किए गए हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article