भोपाल: Farmer Loan Waiver in India लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इनमें मध्य प्रदेश की 6 सीटें भी शामिल हैं। वहीं, दूसरे चरण के लिए मतदान के बीच कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत आज भोपाल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और भाजपा पर करारा प्रहार किया है। वहीं इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने किसानों की कर्जमाफी किए जाने का भी ऐलान किया है।
Farmer Loan Waiver in India सुप्रिया श्रीनेत ने न्याय पत्र को लेकर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अन्याय के खिलाफ न्याय पत्र निकाला है। बेरोजगारी, महिलाओं और तमाम लोगों के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो में सभी समाधान है। उन्होंने आगे बताया कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को लोगों ने देखा है, 10 साल में 700 किसानों की मौत हुई है। लेकिन कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों की मौत पर लगाम लगेगी। कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों की कर्जमाफी की जाएगी।
Farmer Loan Waiver in India वहीं, कांग्रेस नेत्री ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि 73 साल का प्रधानमंत्री अपने लिए वोट मांग रहा है और 24 साल के युवा को रिटायर कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब चुनाव प्रचार शुरू किया तो उन्हें कांग्रेस के भीतर मुस्लिम लीग की छाप समझ में आई। बीजेपी को मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है, कांग्रेस को बेरोजगार और युवाओं की छाप दिखाई देती है।
Farmer Loan Waiver in India
Farmer Loan Waiver in India उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी नेता मेनिफेस्टो को देखकर बताएं कहां लिखा है मुस्लिम लीग? भाजपा एक नया भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। आपसे आपका पैसा लेकर बांट देगी, प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा नहीं रखी है। उन्हें मंगलसूत्र नहीं बोलना चाहिए, अगर दांपत्य की इज्जत नहीं करते तो उन्हें मंगलसूत्र की बात नहीं करनी चाहिए। मंगलसूत्र के नाम पर झूठ पीएम ने बोला है। 55 साल में कांग्रेस सरकार में रही, लेकिन किसी का पैसा लेकर किसी और को नहीं दिया।
Farmer Loan Waiver in India कांग्रेस ने अपनी सरकार में अमीरों को और अमीर बनाया, तो गरीबों को भी गरीबी से मुक्त कराया। यह सब सही नीति निर्माण से कांग्रेस ने करके दिखाया है। मोदी ने दो हिंदुस्तान बनाए हैं एक भारत यह बनाया है कि 1600 करोड़ उनके मित्र कमाता है। दूसरा भारत गरीब अपना जीवन गरीबी में गुजर बसर करता है, 46 रुपए में रोजाना गुजर बसर करने में मजबूर है। जुमला दिया जाता है कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई सफर करेगा लेकिन हकीकत यह है कि ट्रेन में वह बाथरूम में बैठकर जाता है।
Farmer Loan Waiver in India पहले चरण के चुनाव के बाद उनकी भाषा बिगड़ी चुनाव उनके हाथ से चुनाव निकल चुका है, पीएम मोदी जहर उगल रहे हैं। निष्पक्ष चुनाव आयोग पीएम मोदी को नोटिस नहीं देता है और कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस दिया जाता है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी झूठ बोला है कहा है कि एससी एसटी का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे देंगे। पीएम मोदी को यह भी नहीं पता है कि कोई भी राज्य सरकार आरक्षण में संशोधन नहीं कर सकती है।