अगले 12 घंटे के ​भीतर इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, तेज हवाओं के साथ इन क्षेत्रों में पड़ेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

1 min read

नई दिल्ली: Heavy Rain Will begin in Next 2 Hours  उत्तर प्रदेश समेत देशभर के विभिन्न राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एक राहतभरी खबर है। दरअसल, उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज कल यानी कि 26 अप्रैल से बदलने वाला है। इसकी वजह से यूपी समेत कई राज्यों में बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इससे कई इलाकों में अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि पूर्वी और दक्षिण भारत में अगले पांच दिनों तक हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी रहने वाली है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 26 से 28 अप्रैल के बीच बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है।

Read More: मतदान से एक दिन पहले प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, 8000 कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन

Heavy Rain Will begin in Next 2 Hours  पिछले 24 घंटे की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, इंटीरियर कर्नाटक, बिहार, ओडिशा में हीटवेव की स्थिति देखी गई। वहीं, असम, जम्मू कश्मीर, मेघालय, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, कोंकाण, गोवा आदि राज्यों में हल्की से मध्यम बरसात हुई। पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के इलाकों में ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 26-28 अप्रैल के बीच मध्यम बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान आ सकता है। इसके अलावा, कई इलाकों में बिजली भी कड़केगी।

Read More: सात फेरे लेने से पहले शादी में आ धमकी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड, काटा ऐसा बवाल कि बाराती हैरान, लड़की वाले हुए परेशान

Heavy Rain Will begin in Next 2 Hours 

Heavy Rain Will begin in Next 2 Hours  इसमें से जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 27 और 28 अप्रैल को भारी बरसात होगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 27 अप्रैल को भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब में 26-28 अप्रैल, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 26 और 27 अप्रैल, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल को बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, आंधी का भी अलर्ट है। वहीं, बिजली कड़कने की भी आशंका जताई गई है। पंजाब, हरियाणा में 26 और 27 अप्रैल को ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान में 25-27 अप्रैल के बीच 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

Read More: Liquor Shop Closed: रायपुर में दो दिन बंद रहेगी शराब दुकान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें क्या है वजह

Heavy Rain Will begin in Next 2 Hours  अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 25-27 अप्रैल के बीच हल्की बारिश और आंधी तूफान की संभावना है। विदर्भ, साउथ मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 25 अप्रैल, उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश में 26 और 27 अप्रैल, पूर्वी मध्य प्रदेश में 27 अप्रैल को ओले गिरने वाले हैं। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 25-29 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान व तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इस महीने के आखिरी दिन होगा नियमितीकरण! मिलेगा इतने दिनों का एरियर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours