दिन में 100 बार कॉल मैसेज करती थी प्रेमिका, प्रेमी नहीं उठाता फोन तो घर पर सबके सामने करने लगती थी ऐसा शर्मनाक काम

1 min read

नई दिल्ली: Girlfriend Call 100 times to Boyfriend मेनू इश्क का लगया रोग मैनू बचने की नय्यो उम्मीद… बॉलीवुड फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ का ये गीत 90 के दशक में काफी फेमस था। यह गीत एक प्रेमिका का अपने प्रेमी के प्रति अटूट प्रेम और जुनून को दर्शाता है। कहा जाता है प्रेम में पड़े शख्स को ना भूख लगती है, ना नींद आती है, हर वक्त अपने प्रेमी या प्रेमिका से मिलने को दिल बेताब रहता है। लेकिन प्यार जब दिल और दिमाग पर हावी हो जाता है तो ये एक गंभीर बीमारी की शक्ल इख्तियार कर लेता है।

Read More: ‘वोट डालने के बाद छककर पीने मिलेगा बीयर, घर तक छोड़ने जाएगी कार, वो भी फ्री में’ दूसरे चरण के लिए मतदान से पहले मतदाताओं को शानदार ऑफर

Girlfriend Call 100 times to Boyfriend दरअसल पड़ोसी देश चीन में ‘लव ब्रेन’ नाम की नई बीमारी का पता चला है। चीन में एक 18 साल की युवती जियाओयू को अपने बॉयफ्रेंड के प्रति प्यार जुनून की हद के पार चला गया। यह लड़की अपने प्रेमी से हर वक्त बात करना चाहती थी, यह अपने प्रेमी से एक पल की जुदाई भी बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। आलम ये था कि लड़की अपने प्रेमी को दिनभर में एक या दो नहीं बल्कि 100 कॉल्स और मैसेज भेजती थी। इस जुनून को देखकर लड़की का बॉयफ्रेंड भी परेशान हो गया और उसे पुलिस की भी मदद लेनी पड़ी है। आखिर आंखों से शुरू होने वाला इश्क दिल और दिमाग पर इतना हावी कैसे हो जाता है? ‘लव ब्रेन’ नाम की बीमारी क्या है और कैसे होती है? आइए जानते हैं सबकुछ।

Read More: अगले 12 घंटे के ​भीतर इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, तेज हवाओं के साथ इन क्षेत्रों में पड़ेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Girlfriend Call 100 times to Boyfriend

Girlfriend Call 100 times to Boyfriend साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जियाओयू एक बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से जूझ रही है। इसे ही ‘लव ब्रेन’ कहा जा रहा है। ये ठीक दूसरी मेंटल हेल्थ से जुड़ी बीमारियों की तरह ही है। लव ब्रेन कोई मेडिकल शब्द नहीं है लेकिन, बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच जुनूनी प्यार को ‘लव ब्रेन’ से शब्द से समझा जा सकता है। जब किसी का प्यार सिर पर इस कदर हावी हो जाए कि वह हर वक्त उसे अपने साथ देखना चाहता है और अगर वह पास नहीं है तो कहां है और क्या कर रहा है, सबकुछ जानना चाहता है। इस तरह के जुनूनी बिहेवियर को सरल भाषा में ‘लव ब्रेन’ कहा जाता है।

Read More: दूसरे चरण के लिए मतदान से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Girlfriend Call 100 times to Boyfriend चीन के जिस अस्पताल में 18 साल की युवती जियाओयू का इलाज चल रहा है, वहां के डॉक्टर डॉ. डू ना ने बताया कि कभी-कभी चिंता, अवसाद और अन्य स्थितियों के साथ भी इस तरह की बीमारी हो सकती है। उन्होंने कहा ऐसी बीमारी बचपन में होने वाले मानसिक तनाव से जुड़ी हो सकती हैं। डॉ. डू ने कहा कि लड़की ने अपने प्रेमी से ऐसी उम्मीद की थी कि वह उसके मैसेज और कॉल्स का तुरंत जवाब देगा। उन्होंने कहा अक्सर ये उनके साथ होता है कि जिनका बचपन में अपने पैरंट्स के साथ अच्छा संबंध नहीं होता है।

Read More: मतदान से एक दिन पहले प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, 8000 कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन

बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर के बारे में जानिए

Girlfriend Call 100 times to Boyfriend यह एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें शख्स की खुद की छवि को लेकर उलझन रहती है और साथ ही उसका मूड भी बहुत तेजी से बदलता रहता है। इस बीमारी से पीड़ित शख्स कुछ ही मिनटों या घंटों में बहुत ज्यादा गुस्से वाला हो सकता है या फिर बहुत ज्यादा खुश भी हो सकता है। इसके साथ ही उसे डिप्रेशन के दौरे भी पड़ सकते हैं। प्यार के मामले में भी, यह समस्या जुनून से नफरत तक ले जा सकती है। इसका मतलब है कि व्यक्ति किसी से बहुत ज्यादा प्यार करने लगता है, और फिर अचानक से उससे बहुत नफरत करने लगता है।

Read More: सात फेरे लेने से पहले शादी में आ धमकी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड, काटा ऐसा बवाल कि बाराती हैरान, लड़की वाले हुए परेशान

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours