एक अमेरिकी एक्ट्रेस का इंटरव्यू वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने 200 लोगों के साथ सोने को लेकर खुलासा किया है. मशहूर फिल्म एक्ट्रेस जेनिफर कूलिज (Jennifer Coolidge) ने खुलासा किया है कि वह 1999 की फिल्म ‘American Pie’ में अपने रोल के कारण इतनी फेमस हुईं कि वह 200 लोगों के साथ रोमांस करने में सफल रहीं.
Jennifer reveals sleeps with 200 people
Variety मैगजीन को दिए इंटरव्यू में 60 साल की जेनिफर कहती हैं कि अगर 1999 में आई फिल्म American Pie हिट नहीं होती तो मैं 200 लोगों के साथ नहीं सोई होती. जेनिफर के अनुसार इस फिल्म की वजह से उन्हें प्रसिद्धि से ज्यादा आत्मसंतुष्टि मिली.
जेनिफर कूलिज इस फिल्म की वजह से रातोंरात फिल्मी दुनिया में चर्चा के केंद्र में आ गई थीं. American Pie में उनका किरदार एक ऐसी महिला का था, जो अपने बेटे के दोस्त के साथ किसी भी हाल में संबंध बनाना चाहती थी. इस फिल्म ने तब वर्ल्ड वाइड 1800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था.
View this post on Instagram
जेनिफर कहती हैं कि करीब 10 साल तक ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद उनके मन से डर निकल गया था. उन्हें लगा कि अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है. हालांकि, जब उन्हें American Pie में काम मिला तो एकाएक उनकी जिंदगी बदल गई. 2021 में आई सीरीज The White Lotus में भी उन्होंने काम किया है.
जेनिफर कूलिज कहती हैं कि मैंने अपने जीवन में एक काम वास्तव में बहुत सही किया है. मैंने बहुत अच्छे दोस्त चुने हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कोरोना के बुरे अनुभवों का भी जिक्र किया है. वो कहती हैं कि महामारी से वो भी प्रभावित हुई थीं. वह दुखद समय था. मैं प्रतिदिन दुखद समाचार पढ़ रही थी. मेरा खुद का वजन बढ़ गया था. मेंटल हेल्थ पर भी असर हुआ.