BIjapur Naxal Attack: बस्तर में एक और जवान की शहादत, IED की चपेट में आकर शहीद हुआ CAF जवान

1 min read

बीजापुरः One CAF Jawan Martyred गर्मी आते ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों की धमक सुनाई देने लगी है। आए दिन नक्सली जवानों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बीजापुर से आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया।

Read More: Weather Update Today: छत्तीसगढ़ समेत देश के 15 से ज्यादा राज्यों में आज होगी आफत, आंधी-तूफान के साथ ओले भी संभावना..

One CAF Jawan Martyred मिली जानकारी के अनुसार घटना मिरतुर थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात सीएएफ के जवान को ड्यूटी सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए लगाई गई थी। जवानों की टीम निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप जा रहे थे कि रास्ते में ही असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव आईईडी की चपेट में आ गया।

Read More: “अरे ये जिंदा है क्या”, WPL फाइनल में मुंबई को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे जसप्रीत बुमराह, तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल..

One CAF Jawan Martyred

बताया गया कि ये घटना एटेपाल कैंप से 1 किमी की दूरी पर टेकरी में हुआ। बताया गया कि शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का रहने वाला है। जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने मे जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जिसके बाद उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया जाएगा।

Read More: दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद का निधन, कोरोना संक्रमण और दिल का दौरा पड़ने से निजी अस्पताल में हुई मौत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours