इन लड़कियों के कारण स्वेटर नहीं पहनते राहुल गांधी, खुद किया खुलासा, देखिए वीडियो

1 min read

नई दिल्ली: Rahul Gandhi Reveals why Not Wear Sweater राहुल गांधी आखिर स्वेटर कब पहनेंगे, इस सवाल का जवाब मिल गया है। जवाब भी खुद राहुल गांधी ने ही दिया है। गौरतलब है कि इतनी ठंड में राहुल गांधी केवल टी-शर्ट में ही चल रहे हैं। दिल्ली की कड़कड़ाती सर्दी में भी राहुल गांधी ने टी शर्ट पहन रखी थी। इसके बाद लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय बन गया था कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही थी। वहीं, भाजपा ने भी टिप्पणी की थी। आखिर हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने खुद इस रहस्य से पर्दा उठा दिया। कुरुक्षेत्र में राहुल ने कहा, मैं आज आपको बताता हूं कि क्यों मैं सिर्फ यही टी शर्ट पहनता हूं।

Read More: ‘कांग्रेस ने सत्ता में आते ही 3 रुपए बढ़ा दिए डीजल के दाम…क्यों?’ नहीं जवाब दे पाए जयराम रमेश

Rahul Gandhi Reveals why Not Wear Sweater

Rahul Gandhi Reveals why Not Wear Sweater तीन लड़कियां थीं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, केरल में ये यात्रा शुरू हुई। तब वहां भयंकर गर्मी थी। लेकिन जब मैं मध्य प्रदेश पहुंचा तो ठंड शुरू हो गई थी। एक दिन सुबह-सुबह तीन गरीब बच्चों मेरे पास आए। तीन लड़कियां थीं जो मेरे साथ फोटो लेना चाहती थीं। जब मैंने फोटो के लिए उन्हें पकड़ा तो वो ठंड से कांप रही थीं। तीनों ने पतली सी टी-शर्ट पहन रखी थी। उस दिन मैंने ये तय कर लिया कि जब तक मैं कापूंगा नहीं तब तक मैं टी-शर्ट ही पहनूंगा।

Read More: चोर हैं मोदी सरकार के ये मंत्री? कोर्ट में किया सरेंडर, इस थाने में दर्ज कराया गया था मामला

Rahul Gandhi Reveals why Not Wear Sweater

मैं स्वेटर पहनने के बारे में सोचूंगा

Rahul Gandhi Reveals why Not Wear Sweater राहुल गांधी ने कहा, जब मुझे ठंड लगने लगेगी, जब मुझे जबरदस्त कठिनाई होगी फिर मैं स्वेटर पहनने के बारे में सोचूंगा। मैं उन तीनों लड़कियों को मैसेज देना चाहता हूं कि अगर आप को ठंड लग रही है तो राहुल गांधी को भी ठंड लग रही है। और जिस दिन आपने स्वेटर पहन लिया उस दिन राहुल गांधी भी स्वेटर पहन लेगा।

Rahul Gandhi Reveals why Not Wear Sweater

कुरुक्षेत्र में किस्सा सुनाया

Rahul Gandhi Reveals why Not Wear Sweater बता दें कि राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा अभी हरियाणा में है। ये यात्रा यहां से पंजाब और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी। राहुल गांधी अब तक 11 राज्यों में लगभग तीन हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं। आज कुरुक्षेत्र में राहुल ने अपने टी-शर्ट पहनने के पीछे का किस्सा सुनाया। अपने भाषण में राहुल ने आरएसएस पर जमकर निशाना भी साधा। राहुल ने आरएसएस पर आरोप लगाया कि ये भारत की संस्कृति के खिलाफ काम कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours