Today Corona Update: 20 संक्रमितों की मौत के बाद मचा हड़कंप, 6 महीने बाद फिर आए डराने वाले आंकड़े

1 min read

नई दिल्ली: Today Corona Update भारत में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इसके साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बीत छह महीने में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस महामारी के कारण एक दिन में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई। इन 20 मौतों की सूचना करीब 14 राज्यों से मिली है। देश के कई हिस्सों में संक्रमण बढ़ने के कारण बीते 24 घंटे में 11,109 नए मामले भी सामने आए थे। शुरुआती दौर में मौत की संख्या कम थी। हालांकि कुछ हफ्तों में इसमें इजाफा हुआ है। देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं।

Corona Guideline : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश राज्य ने जारी की नई गाइडलाइन, इन पाबंदियों के बीच स्कूलों में होगी पढ़ाई

Today Corona Update एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में सबसे अधिक 9 लोगों की जान इस महामारी के कारण गई है। इसके साथ ही इस सीजन में गुरुवार तक मरने वालों की कुल संख्या 29 तक पहुंच गई है। पिछली बार भारत में कोविड-19 के कारण होने वाली मौत की संख्या 20 या उससे अधिक 15 अक्टूबर को थी।

Corona Blast in School: स्कूल में कोरोना ब्लॉस्ट, मिडिल स्कूल की एक दर्जन छात्राएं हुई संक्रमित, मची अफरातफरी

Today Corona Update इसके अलावा, दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन मौतें हुई हैं। पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी दो-दो मौतों की सूचना है। राजस्थान में शुक्रवार को तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में भी चार लोगों की मौत हुई है।

CG Corona Update today: छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, एक ही दिन में मिले 350 से अधिक नए कोरोना संक्रमित, दो संक्रमितों की मौत

Today Corona Update आपको बताते चलें कि शुक्रवार देर रात तक की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या पिछले साल सात सितंबर के बाद पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गई। एक अधिकारी का कहना है कि, “‘पिछले 24 घंटों में देश में 2.21 लाख कोरोना जांच किए गए। उनमें से 11,109 करीब 5.01 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गए।”

India Corona Updates: भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, बीते 24 घंटे में 5,880 नए केस

Today Corona Update भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.29 प्रतिशत है। देश में अभी 50 हजार से अधिक लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,42,16,586 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

CG Corona Update Today: छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में कोरोना की दस्तक, पिछले 24 घंटे के भीतर इस जिले में मिले सबसे ज्यादा नए संक्रमित

Today Corona Update पुडुचेरी में कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आए

पुडुचेरी। पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,76,793 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 515 है।

Today Corona Update: भारत के इस राज्य में लॉकडाउन लगना तय! फिर हुआ कोरोना का विस्फोट, एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज

मुंबई में कोविड-19 के 284 नए मामले सामने आए

Today Corona Update मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 284 नए मामले सामने आए, जिसके बाद महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,60,103 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 19,753 पर स्थिर है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 274 मामले सामने आये थे।

£क्या राजधानी में फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के मामले ने फिर बढ़ाई चिंता, एक ही दिन में मिले इतने मरीज

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours