10.9 C
Munich
Tuesday, May 30, 2023

अश्लील बातें करके शिक्षक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर दी ऐसी धमकी, मामला दर्ज

Must read

नई दिल्लीः- Tution Teacher Molested Girl Student देश की राजधानी दिल्ली में गुरू-शिष्य के रिश्तों को बदनाम करने का मामला सामने आया है। दरअसल द्वारका नार्थ थाना क्षेत्र में मेनौंवी कक्षा की छात्रा ने ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू हो गई है।

ट्यूशन सेंटर चलाता है आरोपित शिक्षक

Tution Teacher Molested Girl Student जानकारी के अनुसार आरोपित शिक्षक अपने परिवार के साथ द्वारका में रहता है और ट्यूशन सेंटर चलाता है। पीड़िता भी आरोपित के पास पढ़ने जाती थी। आरोप है कि वह रोज की तरह एक दिन पढ़ाई के लिए गई थी। जहां आरोपित ने पढ़ाई शुरू करने के कुछ देर बाद ही उसके साथ अश्लील बातें करना शुरू कर दिया।

Tution Teacher Molested Girl Student छेड़छाड़ का विरोध पर दी धमकी

Tution Teacher Molested Girl Student उसके बाद आरोपित ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने उसे धमकी दी। इस घटना के बाद पीड़िता ने ट्यूशन जाना बंद कर दिया। कई दिनों तक जब पीड़िता ट्यूशन नहीं गई तो स्वजन ने उनसे वजह पूछी। जिसके बाद पीड़िता ने आपबीती बताई।

परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

Tution Teacher Molested Girl Student स्वजन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने घटना वाले दिन घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को खंगाला। डीवीआर जांच के लिए एसएफएल भेजा गया है। जांच के नतीजों के आधार पर पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article