10.9 C
Munich
Tuesday, May 30, 2023

…तो संजू सैमसन खेलेंगे वर्ल्ड कप? BCCI ने खास लिस्ट में दी जगह, इस खिलाड़ी को देंगे जोरदार टक्कर..

Must read

स्पोर्ट्स डेस्कः- Sanju Samson Given Central Contract: बीसीसीआई ने 2022-23 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी हैं. इसमें कई नए नाम शामिल हैं. विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन भी इसमें जगह बनाने में सफल रहे हैं. ऐसे में अब केरल के इस खिलाड़ी के वनडे वर्ल्ड कप खेलने की संभावना भी बढ़ गई है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला था. इसके बाद बोर्ड से लेकर सेलेक्टर्स तक पर सवाल उठ रहे थे. रविवार को जारी लिस्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है. हालांकि कई बड़े खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. इसमें अजिंक्य रहाणे से लेकर भुवनेश्वर कुमार तक शामिल हैं.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

संजू सैमसन को मिला जैकपॉट

Sanju Samson Given Central Contract: 28 साल के संजू सैमसन को ग्रेड-C में रखा गया है. उन्हें सालाना एक करोड़ रुपये मिलेंगे. ग्रेड-A+ में 4, ग्रेड-A में 5, ग्रेड-B में 6 और ग्रेड-C में कुल 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. A+ को सालाना 7 करोड़, A को 5 करोड़, B को 3 करोड़ और C को एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं. आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने 17 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले भी खेलेंगे. उनका टीम इंडिया की ओर से टेस्ट डेब्यू हालांकि अभी बाकी है.

वनडे में 66 का औसत

Sanju Samson Given Central Contract: संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान की टीम आईपीएल 2022 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन टीम गुजरात टाइटंस से हार गई थी. वनडे में संजू ने 11 मैच की 10 पारियों में 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 86 रन उनकी बेस्ट पारी है. वहीं 17 टी20 में वे टीम इंडिया की ओर से 20 की औसत से 301 रन बना चुके हैं. एक अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 134 का है.

Sanju Samson Given Central Contract: फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए में दोहरा शतक भी

Sanju Samson Given Central Contract:पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव लगातार 3 मैच में शून्य पर आउट हुए थे, तब संजू सैमसन को वनडे टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी. पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर भी सैमसन को मध्यक्रम में मौका दिए जाने के पक्ष में थे. सैमसम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 58 मैच में 39 की औसत से 3446 रन बनाए हैं. 10 शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. इसमें 211 रन का बड़ा स्कोर भी शामिल है.

ईशान किशन को देंगे जोरदार टक्कर

लिस्ट-ए क्रिकेट की बात करें, तो संजू सैमसन ने 115 मैच में 32 की औसत से 3014 रन बनाए हैं. एक शतक और 17 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 212 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वे ओवरऑल टी20 के 227 मैच में 29 की औसत से 5617 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 35 अर्धशतक ठोका है. 119 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 132 का है. वे टी20 के खतरनाक बैटर माने जाते हैं. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में जगह बनाने के बाद अब सैमसन से ईशान किशन को टक्कर मिलेगी. वे भी ग्रेड-C में ही हैं.

देखें BCCI के कॉन्ट्रैक्ट में कौन कहां मौजूद?

  • A+ कैटेगरी (7 करोड़): रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह
  • A कैटेगरी (5 करोड़): हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल
  • B कैटेगरी (3 करोड़): शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर
  • C कैटेगरी (1 करोड़): उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत

Sanju Samson Given Central Contract

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article