स्कूल में केारोना ब्लास्ट, एक ही दिन में 37 छात्राएं मिलीं संक्रमित, फिर जारी किया जा सकता है स्कूलो को बंद करने का आदेश

1 min read

लखीमपुर खीरीः Corona Blast in School  जिले में रविवार को एक ही दिन में 39 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें कस्तूरबा स्कूल मितौली की 37 छात्राओं, एक शिक्षक सहित बेहजम के गांव अमघट का एक युवक शामिल है। जिले में छह दिन में 42 केस सामने आए है। जिसमें दो संक्रमित से ठीक भी हो चुके हैं। कस्तूरबा स्कूल में कोरोना केस मिलने पर एडीशनल सीएमओ ने वहां का दौरा किया। सभी संक्रमित छात्राओं को स्कूल हॉस्टल में रखा गया है।

Read More: Weather Update Today: छत्तीसगढ़ समेत देश के 15 से ज्यादा राज्यों में आज होगी आफत, आंधी-तूफान के साथ ओले भी संभावना..

Corona Blast in School  सीएमओ डा. संतोष गुप्ता ने बताया कि मितौली ब्लाक के कस्तूरबा स्कूल में तीन दिन पहले एक छात्रा कोरोना संक्रमित मिली थी। इसके बाद यहां से 92 सैंपल जांच को भेजे गए। रविवार को जांच में इस स्कूल की 37 छात्राओं व एक टीचर कोरोना संक्रमित मिले। सूचना पर एसीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता ने मितौली स्कूल का दौरा किया और वहां गाइडलाइन बताई गई।

Read More: “अरे ये जिंदा है क्या”, WPL फाइनल में मुंबई को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे जसप्रीत बुमराह, तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल..

Corona Blast in School

एसीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मिलीं तीन छात्राओं में ही जुकाम, बुखार के लक्षण मिले हैं। अन्य में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं हैं। सभी को कोविड किट दी गई है और जीनोम स्क्रीनिंग को सैम्पल भेजा गया है। स्कूल के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी सैम्पलिंग कराई जा रही है। उधर, अन्य जांच में बेहजम क्षेत्र के गांव अमघट में रहने वाला एक युवक भी संक्रमित मिला है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कोरोना के मामले सामने आने के बाद सतर्कता बरती जा रही है।

Read More: दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद का निधन, कोरोना संक्रमण और दिल का दौरा पड़ने से निजी अस्पताल में हुई मौत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours