भानुप्रतापुर उपचुनाव : आज रोड शो के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी भरेंगी नामांकन, सीएम समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

1 min read

कांकेर : Bhanupratappur Bypoll भानुप्रतापुर में होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद से दोनों पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस की तरफ से जहां स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं भाजपा की तरफ से ब्रह्मानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Bhanupratappur Bypoll मिली जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापुर उपचुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन है और आज दोनों ही प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी की ओर से ब्रम्हानंद नेताम को टिकट मिला है।

Bhanupratappur Bypoll

कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आज कांकेर कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन दाखिल करेगी। इस दौरान वे 2 किलोमीटर का रोड शो करेंगी। सावित्री मंडावी की नामांकन रैली में CM भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

भानुप्रतापपुर का इतिहास

ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से 2008 में विधायक चुने गए थे। उन्होंने मनोज मंडावी को हराया था। नेताम की आदिवासी संगठनों में अच्छी पैठ है। बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने नेताम समेत पांच लोगों का नाम केंद्रीय समिति को भेजा था। कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन की वजह से भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।  मंडावी का 16 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया था। मंडावी आदिवासी समाज के कद्ददावर नेता थे। वे भानुप्रतापपुर से 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। उन्हें 2008 के चुनाव में बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम ने हराया था।

Chhattisgarh politics BJP announces candidate for by-election in Bhanupratappur assembly seat Chhattisgarh Politics: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए BJP ने किया प्रत्याशी का एलान, जानें किसे मिला टिकट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours