जींस-टीशर्ट से महिला चरित्र का आंकलन करना गलत: बिलासपुर हाईकोर्ट ने मां को सौंपी बच्चे की कस्टडी, पति ने पहनावे पर जताई थी आपत्ति

1 min read

[lwptoc]

बिलासपुर,छत्तीसगढ़ः-Bilaspur High Court decision: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बच्चे की कस्टडी को लेकर प्रस्तुत अपील पर फैसला देते हुए कहा है कि समाज के कुछ सदस्यों के दिए गए चरित्र प्रमाण पत्र के आधार पर महिला का चरित्र तय नहीं किया जा सकता। जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय एस अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने कहा कि जींस-टी शर्ट पहनने और किसी पुरुष के साथ घूमने से महिला के चरित्र का आंकलन करना गलत है। इस टिप्पणी के साथ ही कोर्ट ने महिला को उसके बच्चे को कस्टडी में देने का आदेश दिया है।

फैमिली कोर्ट ने दिया यह आदेश

bilaspur highcourt पिता ने अभिभावक अधिनियम 1890 की धारा 25 के तहत एक आवेदन दायर कर बच्चे को संरक्षण में लेने की मांग की थी। पिता ने फैमिली कोर्ट में दिए आवेदन में तर्क दिया था कि महिला का पहनावा भी सही नहीं है। पति ने फैमिली कोर्ट में दिए आवेदन में पत्नी पर यह आरोप भी लगाया कि वह अवैध संबंध में है। शराब, गुटखा, सिगरेट का सेवन भी करती है। पति के मुताबिक अगर बच्चे को उसकी कस्टडी में रखा जाता है तो बच्चे के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इस आधार पर फैमिली कोर्ट ने बच्चे की अभिरक्षा पिता को दे दी थी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

हाई कोर्ट में दी थी चुनौती

फैमिली कोर्ट के इस आदेश को बच्चे की मां ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। महिला के वकील ने तर्क दिया कि फैमिली कोर्ट का आदेश केवल तीसरे व्यक्ति के बयान पर आधारित है। मौखिक बयानों के अलावा तथ्य को स्थापित करने और पत्नी के चरित्र के अनुमान लगाने के लिए रिकॉर्ड में कुछ भी नहीं है। दोनों पक्षों के गवाहों द्वारा दिए साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए हाईकोर्ट ने पाया कि पिता की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य उनके अपने विचारों और अन्य लोगों की बातों पर आधारित थे। इस संबंध में, न्यायालय ने विशेष रूप से नोट किया कि यदि एक महिला को नौकरी करने की जरूरत है। आजीविका के लिए वह एक जगह से दूसरी जगह जा रही होगी। केवल इस तथ्य के कारण कि वह सार्वजनिक रूप से पुरुष के साथ कार में आना-जाना कर रही है, यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि उसने अपनी शुद्धता खो दी है।

स्कूल में घुसकर युवक ने छात्रों से उतरवाए कपड़े, फिर उनके सामने ही कर दिया पेशाब

मां के संरक्षण में बच्चे का कल्याण, पिता को भी मिलने का अधिकार

Bilaspur High Court decision:  रिकॉर्ड पर मौजूद सभी सबूतों पर विचार करते हुए हाईकोर्ट ने आदेशित किया है कि अगर बच्चे को मां के संरक्षण में रखा जाता है, तो बच्चे का कल्याण सुनिश्चित होगा। कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी पिता को सौंपने फैमिली कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही पिता को अपने बच्चे से मुलाकात करने का अधिकार देते हुए मां के लिए शर्तें तय किया गया है। इसके अनुसार शनिवार और रविवार को पिता वीडियो कॉलिंग से अपने पिता से बात कर सकेगा। इसी तरह समय-समय पर वह बच्चे से मिल भी सकेगा।
https://chhattisgarhtoday.co.in/mungeli-collector-in-action-mode-suspended-this-patwari/

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours