छत्तीसगढ़ के धाकड़ बल्लेबाज ने IPL 2024 मचाया धमाल, 29 बॉल में 61 रन जड़कर टीम को दिलाई जीत, निलामी के समय हुई थी बेइज्जती

1 min read

नई दिल्ली: CG Cricket Player Shashank Singh आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत के हीरो भारतीय अनकैप्ड प्लेयर शशांक सिंह रहे। शशांक इससे पहले आरसीबी के खिलाफ भी पंजाब किंग्स के लिए महत्वपूर्ण पारी खेल चुके हैं। शशांक का सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला आईपीएल 2024 के ऑक्शन से शुरू हुआ था। आईपीएल 2024 की नीलामी में शशांक को उस समय बेइज्जती का सामना करना पड़ा था जब पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें खरीद कर पछता रही थी। मगर अब इस खिलाड़ी ने हारी हुई बाजी जीताकर अपनी अहमियत टीम को समझा दी है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 05 April 2024: आज पापमोचनी एकादशी के दिन इन जातकों की चमकेगी किस्मत, विष्णु जी और मां लक्ष्मी पूरी करेंगे हर मनोकामना

CG Cricket Player Shashank Singh  कैसे पंजाब के हीरो बने शशांक सिंह

CG Cricket Player Shashank Singh  शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 की नीलामी में हुई अपनी बेइज्जती को भुलाकर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में जब टीम मुश्किल में थी तो शशांक सिंह अंगद की तरह पैर जमकर क्रीज पर खड़े हो गए। एक समय था जब 200 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 70 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। तब शशांक ने 6ठे नंबर पर आकर 29 गेंदों पर 6 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। शशांक को इस लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Read More: रफ्तार में भाग रही थी दिग्गज अभिनेता की गाड़ी, फिर एक झटके में पलट गई, दिल दहला देगा वीडियो

शशांक सिंह के साथ आईपीएल 2024 की नीलामी में क्या हुआ था?

CG Cricket Player Shashank Singh  छत्तीसगढ़ के धाकड़ बल्लेबाज शशांक सिंह का नाम मिनी ऑक्शन में जब आया तो किसी अन्य टीम ने उन्हें खरीदने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। इस बीच पंजाब किंग ने उन्हें बेस प्राइज पर खरीद ने के लिए पैडल उठाया।शशांक को खरीदने के कुछ देर बाद पंजाब किंग्स को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्हें लगा कि उन्होंने गलत खिलाड़ी को खरीद लिया है। दरअसल, इस मिनी ऑक्शन में एक और शशांक सिंह थे जिनकी उम्र 19 साल थी। बाद में प्रीति जिंटा और नेस वाडिया समेत अन्य लोगों ने ऑक्शन करा रहीं मल्लिका सागर को इस बारे में बताया और खिलाड़ी को वापस करने की मांग की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। नियमों के अनुसार ऑक्शन में बिके खिलाड़ी का नाम वापस नहीं होता, ऐसे में पंजाब को शशांक सिंह को अपने स्क्वॉड में शामिल करना पड़ा। हालांकि बाद पंजाब की टीम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट डालकर क्लियर किया कि वह शशांक सिंह को खरीदकर संतुष्ट हैं।

Read More: ‘वोट नहीं दोगे तो हिसाब-किताब भी होगा,’ लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गज नेता ने दी धमकी

जाब के अलावा कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं शशांक सिंह

CG Cricket Player Shashank Singh  32 साल के शशांक सिंह पंजाब किंग्स से पहले राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उन्हें आईपीएल में ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिला है। उन्होंने इस रंगारंग लीग में 2022 में डेब्यू करने के बाद मात्र 14 ही मैच खेले हैं जिसमें 32 की औसत के साथ 160 रन बनाए हैं।

Read More: ‘पति नहीं कर पाता संतुष्ट…प्रेमी भी चाहिए साथ’ अजीबोगरीब डिमांड लेकर खंभे पर चढ़ गई महिला, पूरा गांव हुआ हलाकान

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours