प्रधानमंत्री कौन है?….सालियों ने दूल्हे से पूछा सवाल… जवाब नहीं देने पर टूटी शादी, बंदूक की नोक पर छोटे भाई से हुई मैरिज, जानिए मामला

1 min read

गाजीपुर,उत्तरप्रदेश: bride broke marriage   यूपी के गाजीपुर स्थित नसीरपुर गांव से एक बेहद चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि दूल्हे की साली ने उससे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का नाम पूछ लिया। देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बताने की सूरत में युवक को मंदबुद्धि करार देते हुए युवती ने रिश्ता तोड़ दिया। नसीरपुर गांव निवासी शिवशंकर राम की शादी करंडा के बसंत पट्टी रहने वाली युवती से होनी तय थी। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मुहूर्त के अनुरूप शादी के लिए 11 जून की तारीख तय थी। इस बीच 11 जून को बारात लेकर शिवशंकर अपने होने वाली पत्नी के घर पहुंचा। हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न हुई।

bride broke marriage  सुबह खिचड़ी की रस्म के दौरान सालियों ने मजाक करते हुए दूल्हे से कुछ सवाल जवाब किए गए। इस दौरान दुल्हन की छोटी बहन ने शिवशंकर से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा लिया। काफी समय बीतने के बाद भी शिवशंकर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम नहीं बता पाया। इसके बाद दुल्हन के परिजनों को शिवशंकर का अल्पज्ञान अपमानजनक प्रतीत हुआ। उन्होंने शिव शंकर को मंदबुद्धि करार दे डाला।

bride broke marriage

bride broke marriage  परिजन के साथ दुल्हन भी शिवशंकर की इस कम जानकारी से नाराज हो गई। इसके बाद कथित रूप से असलहों के दम पर दुल्हन की दूसरी शादी बारात में गए दूल्हे के छोटे भाई से करा दी गई। दूल्हे के पिता ने बताया कि उसके छोटे बेटे की उम्र अभी शादी योग्य नहीं है। बंदूक का भय दिखाकर शादी कराई गई। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। वर और वधू पक्ष के बीच विदाई को लेकर भी विवाद उपजा। इसके बाद दोनों ही पक्षों को सैदपुर कोतवाली तलब किया गया।

bride broke marriage

शिकायत मिलने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

bride broke marriage  सैदपुर कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि उन्हें किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक युवक कोतवाली में यह कहते हुए जरूर आया था कि उसकी शादी प्रधानमंत्री का नाम नहीं बताने के कारण तोड़ दी गई है। इसके बाद परिजन को बुलाकर उस युवक को वापस भेज दिया गया। कोतवाल सिंह के अनुसार इस प्रकरण में लिखित शिकायत मिलने के बाद हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours