SDM Power And Salary : ऐसा होता है SDM का रुतबा… गाड़ी बंगला, ड्राइवर; जानें पावर और सैलरी

1 min read

SDM Power And Salary : इन दिनों उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्या का नाम हर जगह चर्चा का विषय है. सोशल मीडिया पर यह कहते हुए ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने पैसा, पद और रुतबे के चलते अपने पति आलोक मौर्या को छोड़ दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसडीएम बनने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना चाहिए ? कितनी मिलती है सैलरी और क्या होती हैं जिम्मेदारियां ? आइए इन सब के बारे में जानते हैं.

एसडीएम कौन होता है ?

SDM Power And Salary एसडीएम यानी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट किसी जिले के डीएम यानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के नीचे काम करता है. यह किसी जिले में डीएम के बाद दूसरे नंबर का रुतबा रखता है. एसडीएम का पावर डीएम से कम नहीं होता. एसडीएम को असिस्टेंट मजिस्ट्रेट भी कहते हैं.

कैसे बनते हैं एसडीएम ?

एसडीएम बनने के लिए राज्य स्तर की सिविल सेवा यानी पीसीएस परीक्षा पास करनी पड़ती है. जिसे संबंधित राज्य का लोक सेवा आयोग जैसे कि यूपी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग, राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग, आयोजित करता है.

कौन बन सकता है एसडीएम

SDM Power And Salary एसडीएम बनने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस परीक्षा में बैठना होता है. जिसके लिए न्यूतनम योग्यता किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना है. इस भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा. इसके बाद मुख्य परीक्षा. आखिर में इंटरव्यू होता है.

sdm full form, SDM कौन होता है? जानिए काम, सैलरी और सुविधाओं के बारे में -  sdm officer salary job profile and benefits - Navbharat Times

SDM Power And Salary

SDM Power And Salary गाडियों का रजिस्ट्रेशन, राजस्व कार्य, चुनाव आधारित कार्य, विवाह पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण और जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण और जारी करना आदि. एसडीएम तहसील के तहसीलदार और जिले के एसडीएम के बीच कड़ी होता है. लॉ एंड ऑर्डर भी बनाए रखने में भूमिका निभाता है.

एसडीएम को मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं

वेतनमान- 9300-34800 रुपये
ग्रेड पे- 5400
बेसिक सैलरी- 56100 रुपये

जानिए, SDM का पावर, सैलरी और सुविधाओं के बारे में - Bihar news in Hindi

SDM Power And Salary एसडीएम को सैलरी के साथ कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं. सरकारी अवास, सुरक्षा गार्ड, माली और कुक जैसे हाउस हेल्प, एक सरकारी वाहन (सायरन के साथ), एक टेलिफोन कनेक्शन, फ्री बिजली आदि. इसके अलावा आधिकारिक यात्राओं के दौरान उच्च श्रेणी का सरकरी आवास और रिटायरमेंट के बाद पेंशन.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours