LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन ही एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए कितना बढ़ा दाम

1 min read

LPG Price Hike:  नए साल के पहले दिन आम आदमी को बड़ी झटका लगा है. 1 जनवरी 2023 से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. आज से सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है. दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक सभी शहरों में गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है. हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं. आइए जानते हैं किस शहर में सिलेंडर का क्या रेट हो गया है ?

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

कौन सा सिलेंडर हुआ महंगा ?

LPG Price Hike:  1 जनवरी 2023 से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई है. यानी घरेलू सिलेंडर के लिए आपको उतने ही रुपए खर्च करने होंगे, जितने आपने पिछले महीने किए थे. वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 25 रुपए ज्यादा खर्च होंगे.

कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट्स

दिल्ली : 1769 रुपए प्रति सिलेंडर
मुंबई : 1721 रुपए प्रति सिलेंडर
कोलकाता : 1870 रुपए प्रति सिलेंडर
चेन्नई : 1917  रुपए प्रति सिलेंडर

घरेलू सिलेंडर के रेट्स

दिल्ली : 1053 रुपए प्रति सिलेंडर
मुंबई : 1052.5 रुपए प्रति सिलेंडर
कोलकाता : 1079 रुपए प्रति सिलेंडर
चेन्नई : 1068.5 रुपए प्रति सिलेंडर

पिछले एक साल में 153.5 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

LPG Price Hike:  घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को बदलाव किया गया था. पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपए का इजाफा हुआ है.

LPG Price Hike:  कब-कब कितने रुपए महंगा हुआ था सिलेंडर ?

LPG Price Hike:  साल 2022 में मार्च महीने में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया गया था. इसके बाद में मई महीने में फिर से कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया गया था. वहीं, मई महीने में दूसरी बार कीमतों में 3.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद में आखिरी बार जुलाई में कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया गया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours