Samvida Karmchari kab Permanent honge: आ गया सविंदा कर्मचारियाों के नियमितीकरण का समय, कैबिनेट बैठक में सरकार ने लगा दी मुहर

1 min read

अमरावती: Samvida Karmchari kab Permanent honge? मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को कर्मचारियों के लिए ‘गारंटी वाली पेंशन योजना’ (जीपीएस), 6,840 नयी सरकारी नौकरियों और करीब 10,000 संविदा कर्मियों को नियमित करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

Read More: World Cup 2023 : भारत में विश्व कप 2023 खेलने को तैयार नहीं पाकिस्तान की टीम, BCCI के सामने PCB ने रख दी ये डिमांड 

Samvida Karmchari kab Permanent honge? जीपीएस योजना के तहत पात्र कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन की 50 फीसदी राशि पेंशन के रूप में प्राप्त होगा। इसमें केन्द्र सरकार की तरह महंगाई भत्ता भी शामिल होगा और यह भत्ता साल में दो बार मिलेगा।

Read More: भाभी संग देवरों की दरिंदगी: अश्‍लील वीडियो बनाकर तीनाें करते रहे दुष्‍कर्म, पति की गैरमौजूदगी में आते थे, ऐसे खुला राज

Samvida Karmchari kab Permanent honge?

Samvida Karmchari kab Permanent honge? सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘राज्य के भविष्य और कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए जीपीएस में संशोधन किया गया है।’’ संविदा कर्मियों के संदर्भ में दो जून, 2014 तक कम से कम पांच साल की सेवा पूरी कर चुके सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।

Read More: ओडिशा में एक और बड़ा हादसा : रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 6 मजदूरों की मौत, बैठे थे मालगाड़ी के नीचे, CM ने जताया दुख

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours