सोमवार से पूरे प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, सरकार ने समय से पहले किया गर्मी की छुट्टी का ऐलान

1 min read

कोलकाता: Summer Vacation 2024 in West Bengal  परीक्षाएं खत्म होने और रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अब स्कूलों में छुट्टी का दौर शुरू हो चुका है। कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है तो कई राज्यों में आगामी दिनों में ज्ल्द ही गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया जाएगा। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि भीषण गर्मी को देखते हुए दो राज्यों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। भीषण गर्मी के चलते प्रशाशन ने समय से पहले ही स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

Read More: ये है देश के सबसे गरीब प्रत्याशी, जिसके जेब में है सिर्फ 320 रुपये और लड़ रहा चुनाव, जानें इसके बारे में

Summer Vacation 2024 in West Bengal

Summer Vacation 2024 in West Bengal  मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार ने समर वेकेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 22 अप्रैल से समर वेकेशन शुरू हो जाएंगे। इससे पहले गर्मी की छुट्टियां 06 मई से शुरू होने वाली थीं। इसके अलावा इसके कई निजी स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियों को लगभग एक सप्ताह और बढ़ा दिया है।

Read More: कौन ये खूबसूरत लेडी पोलिंग ऑफिसर? जिनकी वोटिंग के दिन वीडियो हो गई वायरल, कमेंट की आ गई बाढ़

Summer Vacation 2024 in West Bengal  वहीं दूसरी ओर ओडिशा में भी गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 20 अप्रैल तक स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। कोलकाता में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और ह्यूमिडिटी 85 प्रतिशत के पार जा सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार से सोमवार तक पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान और बीरभूम में हीटवेव की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुर्शिदाबाद और नादिया को लू के येलो अलर्ट में रखा गया है। मौसम अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की उम्मीद है।

Read More: Google Doodle: गूगल पर भी छाया चुनाव का खुमार, Phase1 की वोटिंग से पहले बदला अपना Doodle

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours