18.5 C
Munich
Tuesday, May 30, 2023

भाजपा को अब तक का सबसे बड़ा झटका, तीन पूर्व विधायक सहित 50 से अधिक कद्दावर नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Must read

चंडीगढ़: 56 BJP Leader including 3 EX MLA Join BJP भाजपा, जेजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी छोड़कर तीन पूर्व विधायकों समेत 56 नेताओं ने रविवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में इन तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इनमें पूर्व विधायक व सोनीपत जेजेपी अध्यक्ष पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक व आम आदमी पार्टी नेता बिजेंद्र कादियान उर्फ बिल्लू और पूर्व विधायक व जेजेपी नेता मूलाराम गुर्जर का नाम शामिल है।

Read More: Weather Update Today: छत्तीसगढ़ समेत देश के 15 से ज्यादा राज्यों में आज होगी आफत, आंधी-तूफान के साथ ओले भी संभावना..

56 BJP Leader including 3 EX MLA Join BJP इससे पहले राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस की तरफ से सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सत्याग्रह किया गया। सभी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में प्रतिशोध की कोई जगह नहीं होती। भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ सत्याग्रह के रास्ते पर संघर्ष करने के लिए तैयार है।

Read More: “अरे ये जिंदा है क्या”, WPL फाइनल में मुंबई को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे जसप्रीत बुमराह, तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल..

56 BJP Leader including 3 EX MLA Join BJP पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने में लगी है। जबकि उसे आज प्रदेश के हालात पर ध्यान देते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। चौधरी उदयभान ने कहा कि बीजेपी कितना भी जोर लगा ले लेकिन वो कांग्रेस और राहुल गांधी की आवाज को दबा नहीं सकती। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता बीजेपी के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा।

Read More: दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद का निधन, कोरोना संक्रमण और दिल का दौरा पड़ने से निजी अस्पताल में हुई मौत

56 BJP Leader including 3 EX MLA Join BJP ये भी हुए शामिल

रिटायर्ड सेशन जज राकेश यादव, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित बंसल, संजीव बुआना, आप नेता डॉ. कपूर सिंह, करतार सिंह सैनी, बीजेपी युवा मोर्चा के अरविंद शर्मा, बलबीर सिंह पहल, इनेलो के चरण सिंह, दिलबाग संडिल (प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी किसान मोर्चा), मंजू चौधरी, कमलेश सैनी (पूर्व चेयरमैन, मार्केट कमेटी, अटेली), अभय सिंह चौधरी, राजकुमार यादव, विशाल प्रताप सैनी, वजिर सिंह माजरा, विनोद तितोरिया (पूर्व एमसी, करनाल) आदि ने कांग्रेस का दामन थामा है।

Read More: …तो संजू सैमसन खेलेंगे वर्ल्ड कप? BCCI ने खास लिस्ट में दी जगह, इस खिलाड़ी को देंगे जोरदार टक्कर

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article