भूपेश बघेल की अकड़बाजी का एक और वीडियो हुआ वायरल, चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीण को हड़काया, देखिए वीडियो

1 min read

राजनांदगांव: Bhupesh Baghel Misbehave with Villager कल तक पूरे प्रदेश में ‘कका दुलरवा’ के नाम से मशहूर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के दिन इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं। उन्हें लगातार आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। प्रदेश की जनता ही नहीं कांग्रेस पार्टी के नेता ही उन्हें कोसते नहीं थक रहे हैं। भूपेश बघेल की अलोचना की कड़ी में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो एक ग्रामीण को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में भूपेश बघेल ग्रामीण से कह रहे हैं कि विधायक की बात मेरे से मत करना…मेरे से मेरी बात करो। बता दें कि राजनांदगांव के ही सुरेंद्र वैष्णव ने बीते दिनों भूपेश बघेल की जमकर आलोचना की थी।

Read More: रोज सेक्स करना है मेरी एनर्जी का राज, चुनाव प्रचार के दौरान महिला नेत्री ने खुलेआम बताई बेडरूम की बातें

Bhupesh Baghel Misbehave with Villager दरअसल भाजपा ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भूपेश बघेल से एक ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक की शिकायत करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, ग्रामीण की शिकायत सुनने के बजाए भूपेश बघेल तमक गए और कहने लगे कि मेरी बात मेरे से करो, विधायक की बात मेरे से मत करना। मुझे तुमने बुलाया मैं आ गया, विधायक नहीं आए तो वो अपना जानें।

Read More: कल से फिर शुरू हो रहा आंधी तूफान का दौर, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता

Bhupesh Baghel Misbehave with Villager

Bhupesh Baghel Misbehave with Villager बता दें कि राजनांदगांव के ही सुरेंद्र दाऊ ने भरे मंच पर भूपेश बघेल की बेइज्ज्ती की थी। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच से सुरेंद्र दाऊ ने कहा था कि, मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि 5 साल हमारी सरकार रही। एक कार्यकर्ता यहां उठकर कह दे कि, 5 साल में उसका एक भी काम हुआ हो। हमारे दुख-तकलीफ, बहू-बेटा के ट्रांसफर में कोई साथ नहीं दिया, सिर्फ प्रताड़ित किया गया। 5 साल तक हमारी सरकार रही और तब सबसे ज्यादा हम ही प्रताड़ित रहे। मुख्यमंत्री से मिलना तक मुश्किल था। तब कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं थी। आज कार्यकर्ताओं की याद आई है।’

Read More: भूपेश बघेल के करीबी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस को ​कहा अलविदा, कहा- पार्टी की खराब नीतियों से था परेशान, ज्वॉइन करूंगा भाजपा

 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours