4.5 C
Munich
Monday, March 27, 2023

Chhattisgarh: पर्यटन स्थल मैनपाट में मिली जलती हुई कार, पास पहुंचे तो जली लाश देख लोग रह गए हैरान

Must read

अंबिकापुर,छत्तीसगढ़- Burning Car  छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित पर्यटन स्थल मैनपाट के तराई क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक कार जलती हुई मिली है। इस कार की पीछे की सीट पर एक नरकंकाल भी मिला है। सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक कार से धुआं निकल रहा था। ऐसे में अंदेशा है कि देर रात या फिर तड़के कार में आग लगाई गई है। पुलिस को हत्या की आशंका है। ऐसे में फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मामला रायगढ़ के कापू थाना क्षेत्र का है।

Chhattisgarh Today

Chhattisgarh Today


मैनपाट-कापू मार्ग पर लावारिस हालत में मिली कार

Burning Car  जानकारी के मुताबिक, दर्शनीय स्थल मैनपाट के मेहता प्वाइंट से होकर कापू की ओर जाने वाले मार्ग से होकर कुछ लोग गुजर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी पर ही उन्हें एक पूरी तरह जली हुई कार दिखाई दी। कार से धुआं निकल रहा था। लोग कार के पास पहुंचे तो उसके भीतर जला हुआ व्यक्ति भी नजर आया, पूरी तरह से जल जाने से सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही बचा था।

Burning Car

Burning Car  जले व्यक्ति के शरीर से भी धुआं निकल रहा था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल मैनपाट के कमलेश्वरपुर व व रायगढ़ जिले के कापू थाने में दी। सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Religious Conversion: अमरीना बनी राधिका… ताकि अपने हिंदू प्रेमी से कर सके शादी, कहा अब तीन तलाक का डर नहीं

कार व लाश किसकी, फिलहाल पता नहीं

Burning Car  फिलहाल पुलिस की जांच में ये बात पता नहीं चल सकी है कि आखिर कार व कार में जली हुई लाश किसकी है। कार का नंबर भी जल चुका है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या के बाद शव कार में रखकर जला दिया है। वहीं हादसे में भी कार के जलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Burning car in Mainpat

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article