रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अव्वल !: प्रदेश के 99.90% लोगों के पास रोजगार, CMIE ने जारी किया आंकड़ा

1 min read

रायपुरः- chhattisgarh tops in providing employment: छत्तीसगढ़ राज्य के 99.90 फीसद लोग किसी न किसी रोजगार से जुड़कर अपनी जीवन की गाड़ी चला रहे हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से यह साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य में सितंबर बेरोजगारी दर अब तक अपने न्यूनतम स्तर 0.1 प्रतिशत है। देश में सबसे कम बेरोजगारी दर के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है।

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

chhattisgarh tops in providing employment: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में सुराजी गांव योजना के तहत नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी कार्यक्रम ने महती भूमिका निभाई तो दूसरी ओर गोधन न्याय योजना के साथ गोठानों को रुरल इंडस्ट्रियल पार्क के तौर पर विकसित किया गया है, जिससे गोबर बेचने से लेकर गोबर के उत्पाद बनाकर ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ा गया है।

Read More : सीताहरण से पहले अयोध्या में रावण को आया हार्टअटैक, मौत को एक्टिंग समझ ताली बजाते रहे दर्शक, देखें अंतिम अभिनय

CMIE ने जारी किया मासिक आंकड़ा

chhattisgarh tops in providing employment: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने हाल ही में रोजगार का मासिक आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में 0.1% के साथ छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है। वहीं इसी अवधि में 0.4% के साथ असम दूसरे स्थान पर है। उत्तराखंड 0.5% बेरोजगारी दर के साथ तीसरे स्थान पर है।

Read More : Dussehra Shastra Puja: दशहरे पर रायपुर पुलिस लाइन के शस्त्रागार में एसएसपी ने की शस्त्रों की पूजा

देश में भी बेरोजगारी दर कम हुई

chhattisgarh tops in providing employment: CMIE के ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में भी बेरोजगारी दर कम हुई है। सितंबर में देश में बेरोजगारी दर का यह आंकड़ा 6.43% रहा है। देश के शहरी क्षेत्रों में 7.70% और ग्रामीण क्षेत्रों इसे 5.84% मापा गया है। अगस्त महीने में यह दर 8.3% थी।

योजनाओं और नीतियों से आया बदलाव

chhattisgarh tops in providing employment: सरकारी अधिकारियों का कहना है, न्यूनतम बेरोजगारी दर के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य को मिली इस उपलब्धि के पीछे वजह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियां हैं। उनके नेतृत्व में रोजगार के नए अवसरों के सृजन के लिए बनाई गई योजना और नीतियाें से बदलाव आया है। छत्तीसगढ़ में बीते पौने चार साल के भीतर अनेक ऐसे नवाचार हुए हैं, जिनसे शहर से लेकर गांव तक हर हाथ को काम मिला है।

chhattisgarh tops in providing employment

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours