माफी मांग रहा था जनपद सदस्‍य… पटवारी ने पीठ पर पैर रखकर दिया आशीर्वाद, वायरल कर द‍िया फोटो, कलेक्टर ने उठाया कड़ा कदम

1 min read

सागर: District member apologize to Patwari : मध्‍य प्रदेश के सागर ज‍िले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बीना तहसील के भानगढ़ हल्का में पदस्थ पटवारी विनोद अहिरवार द्वारा एससीएसटी एक्ट नहीं लगवाने के नाम पर एक जनपद पंचायत सदस्य के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

फोटो खींचकर कर द‍िया वायरल

District member apologize to Patwari : पटवारी ने जनपद सदस्य छमादार कुर्मी को एससीएसटी के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर उनकी पीठ पर लात रखकर पैर पड़वाने का फोटो खींचकर वायरल कर दिया.

Read More : सीताहरण से पहले अयोध्या में रावण को आया हार्टअटैक, मौत को एक्टिंग समझ ताली बजाते रहे दर्शक, देखें अंतिम अभिनय

वायरल होते ही मच गया हड़कंप

District member apologize to Patwari : इंटरनेट मीडिया पर फोटा वायरल होते ही हड़कंप मच गया है. इस संबंध में कलेक्टर दीपक आर्य ने मामला संज्ञान में आते ही पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Read More : Dussehra Shastra Puja: दशहरे पर रायपुर पुलिस लाइन के शस्त्रागार में एसएसपी ने की शस्त्रों की पूजा

District member apologize to Patwari : ये था मामला 

District member apologize to Patwari : दरअसल, 2 अक्‍टूबर को  गांधी जयंती पर भानगढ़ में ग्राम सभा थी जिसमें पटवारी विनोद अहिरवार व जनपद सदस्य क्षमाधर पटेल का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पटवारी ने शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधी शिकायत पुलिस से कर दी. दोपहर में हुए विवाद के बाद शाम को पटवारी ने जनपद सदस्य को बुलाया और माफी मांगने को कहा.

Read More : रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अव्वल !: प्रदेश के 99.90% लोगों के पास रोजगार, CMIE ने जारी किया आंकड़ा

District member apologize to Patwari : पटवारी ने ये भी वादा क‍िया क‍ि वह श‍िकायत वापस ले लेगा. इस वादे को सुनकर जनपद सदस्य माफी मांगने को तैयार हो गया. तब पटवारी ने झुककर माफी मांगने को कहा. जनपद सदस्‍य पटवारी की चालाकी को समझ नहीं पाया और जब जनपद सदस्य झुका तो पटवारी ने उसकी पीठ पर पैर रखकर आशीर्वाद दिया और फोटो खिंचवा ली.

पटवारी ने जनपद सदस्य की पीठ पर लात रखकर पड़वाए पैर, वायरल कर द‍िया फोटो

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours