पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम का मिजाज, अगले कुछ घंटे में राजधानी सहित इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

1 min read

भोपाल: MP Weather Update Today अरब सागर से आ रही नम हवाओं के चलते मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। गर्मी के सीजन में बारिश जैसे हालत बनने से लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर तेज बारिश होने से मौसम में ठंडकता आ जाती है तो दूसरी ओर बारिश बंद होने के बाद उमस से लोग हलाकान हो रहे हैं। मौसम में हो रहे बदलाव के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 20 April 2024: आज इन राशि वालों को मिलेगी शनि देव की कृपा दृष्टि, करियर में सफलता, आर्थिक मजबूती और उन्नति का मिलेगा साथ

MP Weather Update Today मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके साथ एक द्रोणिका भी संबद्ध है। इसके असर से उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर प्रेरित चक्रवात बन गया है। मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात मौजूद है। इस चक्रवात से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है।

Read More: पूर्व सीएम के गढ़ में भिड़े BJP और Congress कार्यकर्ता, पोलिंग बूथ पर हुई मारपीट, तोड़ फेंकी कुर्सियां

MP Weather Update Today चलेंगी तेज हवाएं

MP Weather Update Today मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए प्रदेश की राजधानी भोपाल नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से लगातार नमी आने के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बादल छाने के साथ-साथ कुछ शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार बन गए हैं। बादल छाने के कारण दिन के तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है।

Read More: 22 साल की छात्रा ने अपने ही शिक्षक को बना लिया पति, मचा बवाल तो थाने में भर दी मांग

इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

MP Weather Update Today बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और डिंडोरी मेंआंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 21 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

Read More: CG Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण के मतदान के बीच जवान शहीद, एरिया डोमिनेशन के दौरान ब्लास्ट में हुए थे घायल

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours