‘नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडियो देखना अपराध नहीं…लेकिन ये है शर्त’ चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान

1 min read

नई दिल्ली: Supreme Court on Child Poronography  इसी साल जनवरी में मद्रास हाई कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि निजी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड करना या देखना POCSO अधिनियम और आईटी अधिनियम के तहत अपराध नहीं है। उस फैसले को एनजीओ ‘जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस’ ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जे बी पारदीवाला की खंडपीठ आज (शुक्रवार, 19 अप्रैल) इस पर सुनवाई कर रही थी।

Read More: पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम का मिजाज, अगले कुछ घंटे में राजधानी सहित इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Supreme Court on Child Poronography  इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने आरोपी पक्ष से पूछा कि आपकी डिवाइस, में पोर्न कहां से आया? इस पर प्रतिवादी ने जवाब दिया, “संभवत: व्हाटसएप से मिला था। मैंने शायद देखा भी नहीं होगा क्योंकि यह व्हाट्सएप में आया था। फाइल का नाम बदलकर WA कर दिया गया था, जो साबित करता है कि यह व्हाट्सएप पर प्राप्त हुआ था। व्हाट्सएप पर डिफ़ॉल्ट सेटिंग है और 2 साल बाद इसके बारे में पता चला। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मेरे काउंटर में लिखा है कि यह स्वतः डाउनलोड हो गया था।”

Read More: Aaj Ka Rashifal 20 April 2024: आज इन राशि वालों को मिलेगी शनि देव की कृपा दृष्टि, करियर में सफलता, आर्थिक मजबूती और उन्नति का मिलेगा साथ

Supreme Court on Child Poronography  इस पर CJI ने अचरज जताते हुए पूछा, “ऑटो डाउनलोड से आपका क्या मतलब है?” इतना ही नहीं, जस्टिस चंद्रचूड़ ने आईटी अधिनियम प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा, “अगर यह आपके इनबॉक्स में आ गया था, तो आपको इसे हटाना चाहिए था।” इस पर प्रतिवादी ने कहा, “लेकिन क्लिप मेरे पास 14.6.2019 को आई थी; जबकि POCSO की धारा-15 में संशोधन 16.8.19 को हुआ था।”

Read More: पूर्व सीएम के गढ़ में भिड़े BJP और Congress कार्यकर्ता, पोलिंग बूथ पर हुई मारपीट, तोड़ फेंकी कुर्सियां

Supreme Court on Child Poronography  इस पर सीजेआई ने कहा कि अगर आपकी डिवाइस में पोर्न आ गया था तो आपने उसे हटाया क्यों नहीं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “आईटी एक्ट की धारा-15 में संशोधन के बाद भी अगर आप वीडियो को अपनी डिवाइस में देर तक रखते हैं और हटाते या नष्ट नहीं करते हैं , तो ऐसा कर भी आप कानून का उल्लंघन करना जारी रखते हैं, तो इस तरह से यह एक अपराध है।” हालांकि, सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा, “किसी के द्वारा सिर्फ अपने व्हाट्सएप इनबॉक्स पर पोर्न रिसीव करना कोई अपराध नहीं है।”

Read More: 22 साल की छात्रा ने अपने ही शिक्षक को बना लिया पति, मचा बवाल तो थाने में भर दी मांग

Supreme Court on Child Poronography

Supreme Court on Child Poronography  सीजेआई ने कहा, बच्चे का पोर्नोग्राफी देखना अपराध नहीं हो सकता है लेकिन पोर्नोग्राफी में बच्चे का इस्तेमाल अपराध हो सकता है। उन्होंने कहा, हमें केवल एक बात पर विचार करना है कि वह (प्रतिवादी) कहते हैं कि यह अनैच्छिक था, फ़ाइल को संशोधित नहीं किया गया था। इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, “लेकिन मीलॉर्ड उसने इसे दो साल तक देखा है, यह NETMEG की रिपोर्ट है।” इसके बाद सीजेआई ने सरकार से सोमवार तक इस मामले में लिखित जवाब मांगा। इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा, “बहस पूरी हो गई, फैसला सुरक्षित रखा गया है।”

Read More: Lok Sabha Election 2024 : ‘यमराज’ भी लड़ेंगे चुनाव, भैंस पर सवार होकर पहुंचे कलक्ट्रेट, भरा नामांकन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours