नारी निकेतन में प्रताड़ित की जा रही हैं महिलाएं, पैर दबवाती हैं अधीक्षिका, वीडियो वायरल हुआ तो गिरी गाज

1 min read

nari niketan warden suspend: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक नारी निकेतन की वार्डन का हिटलरशाही रवैया सामने आया है, जहां वह निकेतन में रहने वाली महिलाओं/युवतियों से अपनी सेवा कराती थी। यहां तक कि उन महिलाओं से अपने घर का भी सारा काम करवाना भी उनकी लिस्ट में रहता था। जब भी कोई महिला इस काम से मना करती उसे वार्डन के कोप का शिकार होना पड़ता था लेकिन अब इन्हीं वार्डन का ऐसा वीडियो वायरल हुआ कि कुर्सी ही छिन गई।

दंतेवाड़ा का पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित नारी निकेतन से सामने आया है। इस नारी निकेतन में फिलहाल एक दर्जन युवती/महिलाएं रहती हैं। कल्पना रथ नाम की महिला यहां वार्डन हुआ करती थी। कल्पना रथ पर आरोप है वह यहां रहने वाली महिलाओं से अपने घर का झाड़ू-पोछा करवाती थी और अपनी सेवा भी करवाती थी।

घर का सारा काम करवाती हैं

nari niketan warden suspend: नारी निकेतन की एक महिला ने आरोप लगाते कहा कि, अधीक्षिका कल्पना रथ अपने घर का सारा काम करवाती हैं। हाथ-पैर भी दबवाती हैं. साथ ही हमें खाना तक नहीं देती हैं। यदि खाना मांगों और काम करने से मना कर दें तो पैरों से मारती हैं, गला दबा देती हैं। वहीं गुस्से में अपने मोबाइल फोन से सिर पर भी मार कर उल्टा लटकाने की बात कहती हैं। महिलाओं ने कहा कि, हम अधीक्षिका की प्रताड़ना से तंग आ चुके हैं।

कलेक्टर ने किया सस्पेंड

नारी निकेतन की अधीक्षिका कल्पना रथ द्वारा एक युवती से पैर दबवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। मामले की जानकारी जिला प्रशासन तक भी पहुंची और कलेक्टर विनीत नंदनवार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours