Indian Railways: ये है भारत की सबसे धीरे चलने वाली ट्रेन, 5 घंटे में पहुंच पाती है सिर्फ 46 किलोमीटर

1 min read

Slowest Train in India: भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखें की संख्या में यात्री एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करते हैं। रेलवे भी यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए तमाम कोशिशें करता रहता है। तेज गति वाली ट्रेनों का भी तेजी से संचालन किया जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसी ट्रेन है, जिसकी गति इतनी कम है कि पांच घटों में सिर्फ 46 किलोमीटर का ही सफर तय करती है। तमिलनाडु की एक ट्रेन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Slowest Train in India: मेट्टुपलयम ऊटी नीलगिरि पैसेंजर ट्रेन भारत की सबसे धीमी ट्रेन है, जो 10 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है। यह भारत की सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग 16 गुना धीमी है। ट्रेन लगभग पांच घंटे में 46 किमी की दूरी तय करती है, जोकि पहाड़ी क्षेत्र में चलने वाली ट्रेन के कारण है। एनडीटीवी के अनुसार, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के विस्तार के रूप में ट्रेन को संयुक्त राष्ट्र के यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया है।

Slowest Train in India: उधर, यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार, नीलगिरि माउंटेन रेलवे का निर्माण पहली बार 1854 में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन पहाड़ी स्थान की कठिनाई के कारण, काम 1891 में शुरू हुआ और 1908 में पूरा हुआ। यूनेस्को ने यह भी कहा कि यह रेल 326 मीटर से 2,203 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचती है, जो उस समय की नवीनतम तकनीक की वजह से हो सका था।

Slowest Train in India: 

Slowest Train in India: मेट्टुपलायम ऊटी नीलगिरि पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे नीले और क्रीम रंग के लकड़ी से बने होते हैं, जिनमें बड़े आकार की खिड़कियां नीलगिरी पहाड़ियों की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए होती हैं। ट्रेन में फर्स्ट क्लास और जनरल दोनों तरह के कोच हैं। यह ट्रेन मेट्टुपालयम स्टेशन से सुबह 7:10 बजे निकलती है और दोपहर करीब 12 बजे ऊटी पहुंचती है।

Cheap Train Ticket

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours